भारतीय रिजर्व बैंक ने ‘पेमेंट विजन 2025’ दस्तावेज जारी किया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 17 जून को भारत के लिए ‘पेमेंट्स विजन 2025’ (Payments Vision 2025) जारी किया, जिसका उद्देश्य प्रत्येक उपयोगकर्ता को सुरक्षित, तेज, सुविधाजनक, सुलभ और किफायती ई-भुगतान विकल्प प्रदान करना है।

पेमेंट्स विज़न 2025 की थीम है; सभी के लिए, हर जगह, हर समय (4Es) के लिए ई-भुगतान (E-payments for everyone, everywhere, every time)

पांच प्रमुख लक्ष्य (गोलपोस्ट )

  • पेमेंट्स विज़न 2025 दस्तावेज़ को सत्यनिष्ठा, समावेशन, नवाचार, संस्थागतकरण और अंतर्राष्ट्रीयकरण के पांच प्रमुख लक्ष्य (गोलपोस्ट ) के तहत जारी किया गया है।

पांच गोलपोस्ट के लक्ष्य

  • भारतीय रिजर्व बैंक ने पांच गोलपोस्ट के तहत विभिन्न पहलों का प्रस्ताव दिया है। ये निम्नलिखित हैं:
  • चेक-आधारित भुगतानों की मात्रा कुल रिटेल पेमेंट के 0.25% से कम होने की उम्मीद है।
  • डिजिटल भुगतान लेनदेन की संख्या में 3 गुना से अधिक की वृद्धि होगी।
  • UPI 50% की औसत वार्षिक वृद्धि और IMPS / NEFT वृद्धि दर 20% दर्ज करेगा।
  • सकल घरेलू उत्पाद की तुलना में भुगतान लेनदेन कारोबार में 8 तक की वृद्धि की जाएगी।
  • पॉइंट ऑफ़ सेल पर डेबिट कार्ड लेनदेन में 20% की वृद्धि की जाएगी।
  • वैल्यू के मामले में डेबिट कार्ड का उपयोग क्रेडिट कार्ड से अधिक होने की उम्मीद है ।
  • प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) लेनदेन में 150% की वृद्धि होगी।
  • कार्ड स्वीकार करने का बुनियादी ढांचा 250 लाख तक बढ़ाया जाएगा।
  • मोबाइल आधारित लेनदेन के लिए पंजीकृत ग्राहक आधार में 50% औसत वार्षिक वृद्धिकी वृद्धि की जाएगी।
  • GDP के प्रतिशत के रूप में कैश इन सर्कुलेशन (CIC) में कमी की जाएगी।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!