ब्लू ड्यूक को सिक्किम की राजकीय तितली घोषित की गयी

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ब्लू ड्यूक (Blue Duke) को राजकीय तितली (state butterfly) घोषित किया है।

सिक्किम में पाई जाने वाली तितलियों की 720 प्रजातियों में से, ब्लू ड्यूक को राज्य तितली के रूप में चुना गया था, जिसे वन विभाग द्वारा हाल ही में किए गए ऑनलाइन सर्वेक्षण में 57 प्रतिशत वोट मिले थे।

कृष्णा पीकॉक (पैपिलियो कृष्णा) ने ऑनलाइन पोल में 43 प्रतिशत वोट हासिल करके दूसरा स्थान हासिल किया।

ब्लू ड्यूक, जिसे वैज्ञानिक नाम बसरोना दुर्गा दुर्गा (Bassarona durga durga) के नाम से जाना जाता है, सिक्किम और पूर्वी हिमालय के लिए विशिष्ट प्रजाति है।

यह 1858 में राज्य में खोजा गया था। ब्लू ड्यूक वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची 2 में सूचीबद्ध है और हिमालय में एक संरक्षित प्रजाति है।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!