ब्रिटेन स्थित वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल हुई मिजोरम पुलिस
मिजोरम पुलिस को अपने अधिकारियों के ‘समर्पण’ के लिए यूनाइटेड किंगडम स्थित वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (World Book of Records) द्वारा प्रतिष्ठित गोल्ड एडिशन 2022 सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है।
राज्य की पुलिस ने ट्वीट जरिये जानकारी दी कि मई में ‘तस्करी से लाए गए विदेशी जानवरों की सबसे बड़ी खेप की जब्ती’ (468 प्रजातियों) और जून में ‘नशीले पदार्थों के बड़े पैमाने पर निपटान’ (930.229 किलोग्राम) के लिए उसे लंदन स्थित वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (World Book of Records) में शामिल किया गया है।
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एक ऐसा संगठन है जो दुनिया भर में असाधारण रिकॉर्डों को सूचीबद्ध और सत्यापित करता है। इसका प्राथमिक उद्देश्य उन घटनाओं को रिकॉर्ड करना, सम्मान करना, सूचीबद्ध करना और सराहना करना, प्रमाणित करना और निर्णय लेना है जिन्हें विश्व स्तर की गतिविधियाँ कही जा सकती हैं।