ब्राजील में  BM-SEAL-11 परियोजना के विकास के लिए अतिरिक्त निवेश की मंजूरी

Image credit: BPCL

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने भारत पेट्रो रिसोर्सेज लिमिटेड (BPRL) द्वारा ब्राजील में बीएम-एसईएएल-11 रियायत परियोजना (BM-SEAL-11) के विकास के लिए 1,600 मिलियन डॉलर (लगभग 12,000 करोड़ रुपये) के अतिरिक्त निवेश की मंजूरी दी है।

BPRL, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। BM-SEAL-11 परियोजना में 2026-27 से उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है।

यह समझौता भारत की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए इक्विटी तेल तक पहुंच प्रदान करेगा।

इसके अलावा भारत की कच्चे तेल की आपूर्ति में विविधता लाने में मदद मिलेगी। ब्राजील में भारत की पैठ मजबूत करने में, जिससे पड़ोसी लैटिन अमेरिकी देशों में व्यापार के रास्ते और खुलेंगे।

इस रियायत में BPRL का भागीदारी हित (पीआई) 40 प्रतिशत है, जिसमें ब्राजील की राष्ट्रीय तेल कंपनी पेट्रोब्रास, संचालक के रूप में 60 प्रतिशत का भागीदार है।

error: Content is protected !!