बैंक बोर्ड ब्यूरो (BBB) की जगह वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (FSIB) का गठन

भारत सरकार ने कुछ संशोधन करके बैंक बोर्ड ब्यूरो (Banks Board Bureau: BBB) को वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (Financial Services Institutions Bureau: FSIB) में बदल दिया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने बैंक बोर्ड ब्यूरो (BBB) के स्थान पर वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (FSIB) की स्थापना के लिए एक सरकारी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

मुख्य प्रावधान

FSIB अब सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और बीमा कंपनियों के प्रमुखों का चयन करेगा। सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनियों के महाप्रबंधकों और निदेशकों के चयन के लिए दिशा-निर्देशों को FSIB का हिस्सा बनाया गया है।

बैंक बोर्ड ब्यूरो में संशोधन इसलिए जरुरी हो गया था क्योंकि दिल्ली उच्च न्यायालय ने पिछले साल अपने आदेश में कहा था कि बैंक बोर्ड ब्यूरो सरकार के स्वामित्व वाली सामान्य बीमा कंपनियों (general insurers) के महाप्रबंधकों और निदेशकों का चयन करने के लिए एक सक्षम निकाय नहीं है।

BBB, जिसे वरिष्ठ प्रबंधन स्तर के पदों पर नियुक्तियों के लिए उम्मीदवारों के चयन का काम सौंपा गया था, उसके अध्यक्ष भानु प्रताप शर्मा और सदस्यों का कार्यकाल 10 अप्रैल को समाप्त होने के बाद से व्यावहारिक रूप से निष्क्रिय हो गया था।

अब, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने 30 जून को वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) द्वारा बैंक बोर्ड ब्यूरो के पूर्व अध्यक्ष भानु प्रताप शर्मा को दो साल के लिए या अगले आदेश तक नए निकाय वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो का नेतृत्व करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने नई इकाई (FSIB) के तीन सदस्यों को भी नियुक्त किया, जो हैं- अनिमेष चौहान, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक; आईएनजी वैश्य बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी शैलेंद्र भंडारी; और भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व कार्यकारी निदेशक दीपक सिंघल।

कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने वित्तीय सेवा विभाग को वित्त मंत्री के अनुमोदन से 1970/1980 की राष्ट्रीयकृत बैंकों (प्रबंधन और विविध प्रावधान) योजना में आवश्यक संशोधन करने के लिए कहा है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!