बेंगलुरु एफसी ने मुंबई सिटी एफसी को हराकर पहला डूरंड कप जीता

बेंगलुरू FC ने इंडियन सुपर लीग (Indian Super League: ISL) की दिग्गज टीम मुंबई सिटी एफसी को 2-1 से हराकर अपना पहला और डूरंड कप का 131वां संस्करण (131st edition of the Durand Cup) जीता है।

पहले हाफ की समाप्ति तक दोनों टीमें एक-एक गोल पर थीं। लेकिन एलन कोस्टा के 61वें मिनट में किए गए गोल ने बेंगलुरू एफसी को मुंबई के खिलाफ विजयी बढ़त दिला दी।

इससे पहले, मुंबई सिटी एफसी ने सेमीफाइनल में दो बार के चैंपियन मोहम्मडन एससी को हराया, जबकि बेंगलुरु एफसी ने हैदरबाद एफसी को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

डूरंड फुटबॉल कप प्रतिस्पर्धा का पहला संस्करण 1888 में खेला गया था। पहली बार तीन राज्यों में खेला गया 34-दिवसीय टूर्नामेंट दो शीर्ष टीमों और इंडियन सुपर लीग, आईएसएल के पूर्व चैंपियन के बीच 47 वें और अंतिम मैच के साथ संपन्न हुआ है।

error: Content is protected !!