बीगल सीरीज 12 ट्रेलिंग सक्शन हॉपर ड्रेजर

ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 17 मार्च को कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में 12000 क्यूबिक मीटर क्षमता के फर्स्ट बीगल सीरीज 12 ट्रेलिंग सक्शन हॉपर ड्रेजर ( Beagle Series 12 Trailing Suction Hopper Dredger) के निर्माण के लिए पहली मेक इन इंडिया परियोजना के तहत एक ऐतिहासिक जहाज निर्माण समझौते पर हस्ताक्षर किए।

  • ड्रेजिंग को समय से पूरा करने के लिए पर्याप्त ड्रेजर्स की आवश्यकता अहम है और नए ड्रेजर्स जरूरी दक्षता लाने तथा ड्रेजिंग को समय से पूरा करने में सक्षम होंगे।
  • जहाज निर्माण समझौते से भारतीय शिपयार्डों के लिए पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय की जहाज निर्माण वित्तीय समर्थन नीति (एसएफएपी) (2016) से 01.04.2016 और 31.03.2026 के बीच जहाज निर्माण अनुबंध हासिल करने का भी लाभ मिलेगा।
  • इस नीति के तहत भारतीय शिपयार्डों को वित्तीय सहायता “अनुबंध मूल्य” या “उचित मूल्य” या “प्राप्त वास्तविक भुगतान”, जो भी कम हो, उसके 17 प्रतिशत के समान है।
  • ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीसीआईएल), विशाखापटनम भारत में एक सूचीबद्ध ड्रेजिंग कंपनी है, जिसके अधिकांश शेयर चार बड़े बंदरगाह प्राधिकरणों विशाखापटनम पोर्ट, पारादीप पोर्ट, जवाहर लाल नेहरु पोर्ट और दीनदयाल पोर्ट के पास हैं। डीसीआई बड़े बंदरगाहों, छोटे बंदरगाहों, भारतीय नौसेना, फिशिंग हार्बर्स और अन्य सामुद्रिक संगठनों में ड्रेजिंग तथा सहायक सेवाएं देने वाला भारत का एक प्रतिष्ठित ड्रेजिंग संगठन है।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!