बिहार ने 77,900 राष्ट्रीय ध्वज लहराने का विश्व रिकॉर्ड बनाया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 23 अप्रैल को आरा में ‘विजयोत्सव’ समारोह को संबोधित किया। वीर कुंवर सिंह के वीरतापूर्ण कार्यों और ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ उनकी लड़ाई के बारे में युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए चल रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत विजयोत्सव का आयोजन किया गया था।

  • यह आयोजन 23 अप्रैल, 1858 को महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह द्वारा अंग्रेजों पर जीत के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है।
  • वीर कुंवर सिंह ने 1857 के भारतीय विद्रोह का आरा में नेतृत्व किया था।
  • बिहार के आरा के जगदीशपुर ने विजयोत्सव के अवसर पर एक साथ 77 हजार 900 राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले 2004 में पाकिस्तान में 57 हजार 632 राष्ट्रीय ध्वज एक साथ लहराने का पिछला रिकॉर्ड बनाया गया था।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!