जमुई में “देश के सबसे बड़े” स्वर्ण भंडार की खोज की अनुमति देगा बिहार

Representative image

बिहार सरकार ने जमुई जिले में “देश के सबसे बड़े” स्वर्ण भंडार (country’s largest gold reserve) की खोज के लिए अनुमति देने का निर्णय लिया है।भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) के सर्वेक्षण के अनुसार, बिहार में लगभग 222.88 मिलियन टन स्वर्ण अयस्क भंडार मौजूद जिसमें जमुई में 37.6 टन स्वर्ण धातु है । GSI के निष्कर्षों ने जमुई जिले में करमाटिया, झाझा और सोनो जैसे क्षेत्रों में सोने की उपस्थिति का संकेत दिया है।

  • राज्य सरकार एक महीने के भीतर G3 (प्रारंभिक) चरण की खोज के लिए एक केंद्रीय एजेंसी या एजेंसियों के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में, G2 (सामान्य) अन्वेषण भी किया जा सकता है।

भारत में प्राथमिक स्वर्ण अयस्क के कुल संसाधन

  • नेशनल मिनरल इन्वेंटरी के अनुसार, देश में 1.4.2015 को प्राथमिक स्वर्ण अयस्क के कुल 501.83 मिलियन टन भंडार (gold reserve) होने का अनुमान है जिनमें 654.74 टन स्वर्ण धातु (gold metal) की संभावना है।
  • बिहार में 222.885 मिलियन टन स्वर्ण अयस्क/ (देश का 44%) है जिनमें 37.6 टन स्वर्ण धातु का अनुमान है।
  • बिहार में सोने के इन संसाधनों को संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क वर्गीकरण [UNFC] कोड -333 (128.885 मिलियन टन भंडार जिनमें 21.6 टन स्वर्ण धातु ) और UNFC कोड -334 (16 टन धातु युक्त 94 मिलियन टन भंडार) के तहत वर्गीकृत किया गया है।
  • बिहार में स्वर्ण अयस्क का संपूर्ण संसाधन जमुई जिले के सोनो क्षेत्र में स्थित है।
  • पिछले पांच वर्षों के दौरान, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण [GSI] ने UNFC के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पश्चिम चंपारण जिले के कुछ हिस्सों में सोने के लिए G 4 चरण ‘टोही सर्वेक्षण’ और बिहार के गया जिले में G 3 चरण ‘प्रारंभिक अन्वेषण’ किया है।
  • पश्चिम चंपारण जिले में, शिवालिक हिमालय की तलहटी में प्लेसर सोने ( placer gold) के लिए G4 चरण की खोज की गई थी, लेकिन इस क्षेत्र में प्लेसर सोने की औसत सांद्रता कम है (0.0061 पीपीएम से 1.96 PPM) और किसी भी संसाधन का अनुमान नहीं लगाया गया है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!