फोर्ब्स ग्लोबल 2000 रैंकिंग 2022

अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड दुनिया भर में पब्लिक कंपनियों की फोर्ब्स की 2022 की वैश्विक 2000 (Forbes Global 2000) सूची में दो स्थान चढ़कर 53वें स्थान पर पहुंच गई।

  • फोर्ब्स ग्लोबल 2000 चार मेट्रिक्स का उपयोग करके दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों को रैंक करता है। ये चार मेट्रिक्स हैं; बिक्री, लाभ, परिसंपत्ति और बाजार मूल्य (sales, profits, assets and market value)।
  • रिलायंस सूची में शीर्ष क्रम की भारतीय फर्म है, इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 105 वें नंबर पर, HDFC बैंक नंबर 153 और ICICI बैंक नंबर 204 पर है। सूची में अन्य शीर्ष 10 भारतीय फर्मों में सरकारी स्वामित्व वाली ऑयल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) 228 वें स्थान पर, आवास विकास वित्त निगम लिमिटेड (HDFC) नंबर 268 पर, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) नंबर 357 पर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) नंबर 384 पर, टाटा स्टील नंबर पर नंबर 407 और एक्सिस बैंक नंबर 431 पर हैं।
  • ऑयल-टू-टेलीकॉम-टू-रिटेल समूह रिलायंस, जिसने अप्रैल 2021 और मार्च 2022 के बीच 104.6 बिलियन अमरीकी डालर की बिक्री दर्ज की, 100 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक का वार्षिक राजस्व अर्जित करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है।
  • दुनिया की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से पांच यूएसए से, तीन चीन से और एक-एक जापान और सऊदी अरब से हैं। बर्कशायर हैथवे (यूएसए) दुनिया में शीर्ष क्रम की फर्म है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!