प्रोजेक्ट स्काईवे- 165 मील का ड्रोन ‘सुपरहाइवे’

इंग्लैंड में, एल्टीट्यूड एंजेल के नेतृत्व में एक समूह ने प्रोजेक्ट स्काईवे (Project Skyway) नामक 165 मील लंबे सुपरहाइवे नेटवर्क (superhighway network) की योजना प्रस्तुत की है।

  • इस परियोजना का उद्देश्य रीडिंग, ऑक्सफोर्ड, मिल्टन कीन्स, कैम्ब्रिज, कोवेंट्री और रग्बी सहित ब्रिटिश शहरों के ऊपर के हवाई क्षेत्र को जोड़ना है।
  • एल्टीट्यूड एंजेल को उम्मीद है कि यह ड्रोन सुपर हाइवे (Drone superhighway) ‘मानव रहित हवाई यानों (unmanned aerial vehicles: UAV) द्वारा पेश की जाने वाली विशाल क्षमता को अनलॉक करेगा।
  • कंपनी के अनुसार, 18वीं शताब्दी में रेलवे नेटवर्क के आगमन के बाद से ब्रिटेन के लिए प्रस्तावित यह सबसे महत्वाकांक्षी परिवहन परियोजना है।
  • एल्टीट्यूड एंजेल का मानना है कि ड्रोन में ऐसी क्षमता है जिसकी हमारे पूर्वजों ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी।
  • 165 मील के सुपरहाइवे को कवर करने के लिए, एल्टीट्यूड एंजेल को 29 एरो टावर्स की आवश्यकता होगी।
  • ड्रोन सुपर हाइवे उड़ने वाले UAV के बीच टकराव को रोकने के लिए एल्टीट्यूड एंजेल की डिटेक्ट एंड अवॉइड (detect and avoid: DAA) तकनीक का उपयोग करेगा।
  • ड्रोन सुपर हाइवे का इस्तेमाल ड्रोन के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सर्विस डिलीवरी के लिए जाएगी जिनमें जीवन रक्षक दवाइयां, वैक्सीन की डिलीवरी भी शामिल हैं।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

JOIN GS TIMES IAS(UPSC) PRELIMS 365/15 ONLINE TEST SERIES GS-1 HINDI AND ENGLISH

error: Content is protected !!