प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय ने ‘इंजीनियरिंग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में महिलाएं (WEST) पहल का शुभारंभ किया

भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) के कार्यालय ने 5 सितंबर 2022 को “इंजीनियरिंग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में महिलाएं/WEST (Women in Engineering, Science, and Technology: WEST)” नाम की एक नई I-STEM (भारतीय विज्ञान प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग सुविधाओं का मानचित्र) पहल का शुभारंभ किया गया।

ये WEST कार्यक्रम ‘स्टेम’ पृष्ठभूमि वाली महिलाओं के लिए है और उन्हें विज्ञान, प्रौद्योगिकी और इनोवेशन इकोसिस्टम में योगदान देने के लिए सशक्त करेगा।

WEST दरअसल अनुसंधान उपकरण/सुविधाओं को साझा करने के लिए एक राष्ट्रीय वेब पोर्टल है और इसके तत्वावधान में शिक्षा और उद्योग जगत के बीच और खासकर स्टार्टअप में, अनुसंधान एवं विकास और तकनीकी नवाचार में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम चल रहे हैं।

WEST पहल के जरिए I-STEM, विज्ञान में अधिक रूचि रखने वाली महिला शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों और प्रौद्योगिकीविदों को विज्ञान और इंजीनियरिंग के अग्रणी क्षेत्रों में बेसिक या अप्लाइड साइंसेज में अनुसंधान करने के लिए एक अलग मंच प्रदान करेगा।

महिलाएं इस WEST कार्यक्रम में शामिल हो सकती हैं और विभिन्न क्षेत्रों में हितधारक बनने के अवसरों का पता लगा सकती हैं। वे विभिन्न स्तरों पर शोध एवं विकास में करियर बना सकती हैं, जैसे कि तकनीशियन, प्रौद्योगिकीविद, वैज्ञानिक और उद्यमी। ये अवसर वैज्ञानिक उपकरणों के संचालन और उनकी देखरेख से लेकर, उनके डिजाइन और निर्माण तक में हैं।

WEST पहल के तहत जो कौशल विकास कार्यक्रम हैं वे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पृष्ठभूमि वाली महिलाओं को उनकी क्षमताओं पर काम करने और प्रयोगशाला तकनीशियनों और मेंटेनंस इंजीनियरों के रूप में “फील्ड में” संलग्न होने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

WEST पहल के तहत, I-STEM द्वारा महिला उद्यमियों के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी स्टार्टअप्स को प्रदान की जा रही मौजूदा सहायता को बढ़ाया जाएगा।

I-STEM पोर्टल के जरिए उपलब्ध R&D सुविधाओं और R&D सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्मों (कॉमसॉल, मैटलैब, लैबव्यू, ऑटोकैड: COMSOL, MATLAB, LABVIEW, AUTOCAD) तक पहुंच, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में महिला उद्यमियों के लिए एक मजबूत समर्थन नेटवर्क तैयार करेगी।

error: Content is protected !!