प्रधानमंत्री ने 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों (PMKSK) का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 17 अक्टूबर को नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री ने रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों (Pradhan Mantri Kisan Samruddhi Kendras: PMKSK) का भी शुभारंभ किया।

इस योजना के तहत देश में खुदरा खाद की दुकानों को चरणबद्ध तरीके से PMKSK में बदला जाएगा।

PMKSK किसानों की विभिन्न प्रकार की जरूरतों को पूरा करेंगे और कृषि सामग्री (उर्वरक, बीज, उपकरण), मिट्टी, बीज और उर्वरकों के लिए परीक्षण सुविधाएं प्रदान करेंगे; किसानों के बीच जागरूकता पैदा करेंगे; विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे और ब्लॉक/जिला स्तर के आउटलेट पर खुदरा विक्रेताओं का नियमित क्षमता निर्माण सुनिश्चित करेंगे।

3.3 लाख से ज्यादा खुदरा उर्वरक दुकानों को PMKSK में बदलने की योजना है।

ये ऐसे केंद्र होंगे जहां किसान न केवल उर्वरक और बीज खरीद सकते हैं बल्कि मिट्टी परीक्षण भी करा सकते हैं और कृषि तकनीकों के बारे में उपयोगी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

error: Content is protected !!