प्रधानमंत्री ने वैश्विक पहल ‘लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरनमेंट (LiFE)’ की शुरुआत की
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक वैश्विक पहल ‘लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरनमेंट (LiFE: Lifestyle for the Environment)’ आंदोलन की शुरुआत की। इस लॉन्च ने शिक्षाविदों, विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों से विचारों और सुझावों को आमंत्रित करते हुए ‘LiFE ग्लोबल कॉल फॉर पेपर्स’ (LiFE Global Call for Papers) की शुरुआत की जिसका उद्देश्य दुनिया भर में व्यक्तियों, समुदायों और संगठनों को पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रभावित करना और राजी करना है।
लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरनमेंट (LiFE: Lifestyle for the Environment) के बारे में
- ‘लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरनमेंट (LiFE: Lifestyle for the Environment)’ का विचार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2021 में ग्लासगो में COP-26 पक्षकारों के 26 वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान पेश किया गया था।
- यह विचार पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली को बढ़ावा देता है जो नासमझ और विनाशकारी खपत के बजाय सोच विचार कर उपयोग पर केंद्रित है।
- मिशन LiFE अतीत से सबक लेता है, वर्तमान में संचालित होता है और भविष्य पर ध्यान केंद्रित करता है।
- यह रिड्यूस, रीयूज और रीसायकल पर आधारित अवधारणाएं हैं। सर्कुलर इकोनॉमी हमारी संस्कृति और जीवन शैली का एक अभिन्न अंग रही है।
- प्रधान मंत्री ने कहा कि भारत का वन क्षेत्र बढ़ रहा है और इसलिए शेरों, बाघों, तेंदुओं, हाथियों और गैंडों की आबादी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित स्रोतों से स्थापित विद्युत क्षमता के 40% तक पहुंचने की भारत की प्रतिबद्धता निर्धारित समय से 9 साल पहले हासिल की गई है।
- पेट्रोल में 10% एथेनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य नवंबर 2022 के लक्ष्य से 5 महीने पहले हासिल कर लिया गया है। यह एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि 2013-14 में ब्लेंडिंग मुश्किल से 1.5% और 2019-20 में 5% था। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का अक्षय ऊर्जा पर बहुत अधिक ध्यान है।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST