प्रधानमंत्री ने मोढेरा को भारत का पहला 24X7 सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 9 अक्टूबर को मेहसाणा के निकट मोढेरा में 3900 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने मोढेरा गांव (Modhera) को भारत का पहला 24×7 सौर ऊर्जा संचालित गांव भी घोषित किया।
अपनी तरह की यह पहली परियोजना सूर्य-मंदिर वाले शहर मोढेरा के सौर विद्युतीकरण के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करती है।
इसमें ग्राउंड माउंटेड सोलर पावर प्लांट और आवासीय और सरकारी भवनों पर 1300 से अधिक रूफटॉप सोलर सिस्टम विकसित करना शामिल है, जो सभी बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) के साथ एकीकृत हैं।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले मोढेरा सूर्य मंदिर के लिए जाना जाता था लेकिन अब सूर्य मंदिर ने सौर ग्राम को प्रेरित किया है और इसने दुनिया के पर्यावरण और ऊर्जा मानचित्र पर जगह बनाई है।
मोढेरा सूर्य मंदिर
मोढेरा सूर्य मंदिर मेहसाणा में स्थित है।
इसे 11वीं शताब्दी में चालुक्य वंश के राजा भीम प्रथम ने पुष्पावती नदी के किनारे सूर्य देव के सम्मान में बनवाया था।
देश में स्थित अन्य सूर्य मंदिर हैं: मार्तंड सूर्य मंदिर (जम्मू और कश्मीर), कटारमल सूर्य मंदिर (उत्तराखंड); सूर्य पहाड़ मंदिर (असम); दक्षिणार्क सूर्य मंदिर (बिहार); सूर्यन कोविल (तमिलनाडु), ग्वालियर के मोरार में स्थित सूर्य मंदिर (कोणार्क की तर्ज पर ), सूर्य नारायण मंदिर अर्सावाली आदि।