प्रधानमंत्री ने बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो- 2022 का उद्घाटन किया

File image

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 9 जून को प्रगति मैदान में बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो-2022 (Biotech Startup Expo – 2022) का उद्घाटन किया।

जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (BIRAC) के भारत के बायोटेक सेक्टर की प्रगति के लिए सक्षमकारी प्रयासों के 10 वर्ष पूरे होने का समारोह मनाने के लिए, 9-10 जून, 2022 को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो-2022 आयोजित किया गया।

बीते 8 साल में भारत की बायो-इकॉनॉमी 8 गुना बढ़ गई है। यह 10 अरब डॉलर से बढ़कर 80 अरब डॉलर तक पहुंच चुकी है।

जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (BIRAC)

20 मार्च, 2012 को जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा स्थापित जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (Biotechnology Industry Research Assistance Council: BIRAC) राष्ट्रीय स्तर पर संगत उत्पाद विकास आवश्यकताओं पर ध्यान देते हुए कार्यनीतिक अनुसंधान तथा नवोन्मेषण करने के लिए उभरते बायोटेक उद्यमों को सुदृढ़ तथा सशक्त बनाने के लिए एक उद्योग-अकादमी इंटरफेस एजेंसी है।

BIRAC उद्योगों द्वारा विशेष रूप से स्टार्टअप्स तथा एसएमई की अधूरी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, बायोटेक सेक्टर में नवोन्मेषण अनुसंधान तथा विकास को प्रेरित करने तथा बढ़ावा देने तथा उत्पादों/प्रौद्योगिकीयों के विकास के लिए अधिदेशित है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

 UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

error: Content is protected !!