प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण (PMAY-G ) डैशबोर्ड का शुभारंभ 

केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने योजना के कार्यान्वयन की सख्त निगरानी के लिए PMAY-G डैशबोर्ड का शुभारंभ किया। डैशबोर्ड का उपयोग प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के हितधारकों द्वारा निगरानी तथा प्रबंधकीय उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

  • डैशबोर्ड पहली झलक में पीएमएवाई-जी स्कीम की वास्तविक और वित्तीय प्रगति के लिए विश्लेषणात्मक तथा रणनीतिक आसूचना आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए समस्त प्रकार की अंतर्दृष्टि प्रदान करता है।
  • डैशबोर्ड कार्रवाई योग्य अंतर्दृष्टि भी प्रदान करता है जिसमें पूरी वास्तविक और वित्तीय प्रगति का सिंगल स्क्रीन विजुअलाइजेशन तथा विषमताओं, बाहरी कारकों, विसंगतियों आदि का पता लगाने के लिए किश्तों के जारी होने में अंतराल/विलंबों, घर निर्माण की गति, आयु-वार, वर्ग-वार डाटा विश्लेषण करते हुए प्रखंड स्तर तक परीक्षण योग्य राज्य स्तरीय रिपोर्ट शामिल है। 

प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण (PMAYG)

  • वर्ष 2024 तक ‘‘ सभी के लिए घर ‘‘ उपलब्ध कराने का लक्ष्य अर्जित करने के लिए, भारत सरकार ने ग्रामीण आवास स्कीम, प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण (PMAYG) आरंभ की जो 1 अप्रैल 2016 से प्रभावी हुई।
  • इस कार्यक्रम में वर्ष 2024 तक सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ 2.95 करोड़ पीएमएवाई-जी घरों की पूर्णता की परिकल्पना की गई है। 21 फरवरी, 2022 तक, 2.62 करोड़ घरों के आवंटित कुल लक्ष्य के मुकाबले कुल 1.73 करोड़ पीएमएवाई-जी घरों का निर्माण पूरा हो चुका है।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!