प्रथम इंटरनेशनल माइग्रेशन रिव्यू फोरम (IMRF)

पहला अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन समीक्षा फोरम (International Migration Review Forum: IMRF) 17-20 मई 2022 की बीच न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन का लक्ष्य “सुरक्षित, व्यवस्थित और नियमित प्रवासन (Global Compact for Safe, Orderly and Regular Migration: GCM) के लिए वैश्विक समझौता” लागू करने में स्थानीय, राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर हुई प्रगति की समीक्षा करना है।

  • चार वर्षों में हो रहे इस अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन समीक्षा फोरम की मेजबानी संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष द्वारा की जा रही है।
  • भारत के विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन पहले अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन समीक्षा मंच के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।

ग्लोबल कॉम्पैक्ट फोरम फॉर माइग्रेशन (GCM)

  • ग्लोबल कॉम्पैक्ट फोरम फॉर माइग्रेशन (Global Compact for Safe, Orderly and Regular Migration: GCM) को वर्ष 2018 में अपनाया गया था। इसे 10 दिसंबर 2018 को मोरक्को के मारकेश में अपनाया गया था।
  • इसे अपनाने के चार साल बाद सदस्य देशों, संयुक्त राष्ट्र प्रणाली और अन्य हितधारकों के लिए इसके कार्यान्वयन की सफलताओं और चुनौतियों पर चर्चा करने का यह पहला अवसर है।
  • GCM अंतर- अंतर्राष्ट्रीय प्रवास के सभी आयामों को शामिल करने वाला संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में तैयार किया गया पहला सरकारी समझौता है।
  • कॉम्पैक्ट सभी प्रवासियों के मानवाधिकारों की रक्षा करने की आवश्यकता पर प्रकाश डालता है, चाहे उनकी प्रवास स्थिति कुछ भी हो। लेकिन यह देशों के यह निर्धारित करने के संप्रभु अधिकार को भी मान्यता देता है कि उनके संप्रभू क्षेत्र में कौन प्रवेश करेगा और कौन रहेगा।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

 UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

error: Content is protected !!