पुरंधर का GI Tag अंजीर (Figs) पहली बार निर्यात किया गया

पहली बार, पुणे जिले के पुरंधर तालुका से ताजा अंजीर (Purandhar’s fig) यूरोप को निर्यात किया गया है। पुरंधर हाइलैंड फार्मर्स प्रोड्यूसर्स कंपनी (FPC) तेजी से ख़राब वाले इस फल का सफलतापूर्वक निर्यात करने में कामयाब रही है, जिसे आज तक भारत से निर्यात नहीं किया गया है।

  • परीक्षण शिपमेंट के तहत 10 किलो फल सिंघापुर गांव के मयूर और सौरभ लवंडे के अंजीर के बागों से प्राप्त किया गया था।
  • पुरंदर के अंजीर को वर्ष 2016 में जीआई टैग (Purandhar’s FIG GI TAG) दिया गया था।

अंजीर (FIG)

  • ताजे अंजीर, पोषक तत्वों का एक समृद्ध स्रोत होने के साथ-साथ अत्यधिक खराब होने वाले होते हैं; तोड़े जाने के कुछ ही घंटों में उनकी गुणवत्ता खराब हो जाती है।
  • यह एशिया माइनर (भूमध्य क्षेत्र) का नेटिव फल है। अंजीर शायद दुनिया में सबसे पुराना खेती वाला फलों में से एक है।
  • भारत में अंजीर की खेती ज्यादातर महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में की जाती है।
  • अंजीर की खेती का कुल क्षेत्रफल लगभग 5,600 हेक्टेयर है और लगभग 13,802 टन फल का उत्पादन होता है।
  • पूना अंजीर पुरंदर क्षेत्र में व्यापक रूप से उपलब्ध हैं। अंजीर का मौसम साल में दो बार मई से जून और दिसंबर से जनवरी तक होता है।
  • सासवड, पुरंदर के अंजीर अपने आकार, रंग, स्वाद और उच्च लौह सामग्री के लिए बाहर खड़े हैं। यह लाल मिट्टी पर उगता है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!