पीपुल्स बायोडायवर्सिटी रजिस्टर (PBR) को अपडेट करने और सत्यापन के लिए राष्ट्रीय अभियान
पीपुल्स बायोडायवर्सिटी रजिस्टर (People’s Biodiversity Register: PBR) को अपडेट करने और सत्यापन के लिए राष्ट्रीय अभियान गोवा में प्रारम्भ किया गया।
यह भारत की समृद्ध जैविक विविधता के रिकॉर्ड रखने और संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अब तक देश में 2,67,608 पीपुल्स बायोडायवर्सिटी रजिस्टर (तैयार किए जा चुके हैं, जिन्हें जैव विविधता प्रबंधन समितियों द्वारा प्राकृतिक संसाधनों तथा उनसे जुड़े पारंपरिक ज्ञान के रिकॉर्ड रखने का महत्वपूर्ण कार्य सौंपा गया है।
पीपुल्स बायोडायवर्सिटी रजिस्टर (जन जैव विविधता रजिस्टर)
पीपुल्स बायोडायवर्सिटी रजिस्टर (जन जैव विविधता रजिस्टर) जैव विविधता के विभिन्न पहलुओं के व्यापक रिकॉर्ड के रूप में कार्य करता है। इसमें हैबिटेट का संरक्षण, भूमि की प्रजातियों का संरक्षण, लोक या स्थानीय किस्मों और कल्टीवेटर (folk varieties and cultivars), पालतू स्टॉक और जानवरों की नस्लें, सूक्ष्म जीव और क्षेत्र की जैविक विविधता से संबंधित ज्ञान का संचय शामिल है।
जैव विविधता अधिनियम, 2002 के अनुसार देशभर में स्थानीय निकायों द्वारा जैव विविधता के संरक्षण, सतत उपयोग और रिकॉर्ड रखने को बढ़ावा देने के लिए जैव विविधता प्रबंधन समितियां (Biodiversity Management Committees: BMC) बनाई गई हैं।
BMC का गठन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थानीय निकायों द्वारा किया गया है और उन्हें स्थानीय समुदायों के परामर्श से पीपुल्स बायोडायवर्सिटी रजिस्टर (PBR) तैयार करने का काम सौंपा गया है।