पार्टनरशिप फॉर ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इनवेस्टमेंट

G7 2022 GERMANY

जी7 समूह ने 26 जून को गरीब देशों में वैश्विक बुनियादी ढांचा कार्यक्रमों के लिए 600 अरब डॉलर जुटाकर एक नई पहल की घोषणा की है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और कनाडा, जर्मनी, इटली, जापान और यूरोपीय संघ के जी7 सहयोगियों द्वारा शुरू की गई ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इनवेस्टमेंट के लिए साझेदारी (Partnership for Global Infrastructure and Investment) का उद्देश्य उन बड़े अंतर को भरना है जो कम्युनिस्ट चीन अपने आर्थिक बेल्ट एन्ड रोड इनिशिएटिव (BRI) दबदबे का उपयोग अन्य देशों में राजनयिक जाल को फैलाने के लिए करता है।

श्री बाइडेन ने कहा कि इस पहल का लक्ष्य वर्ष 2027 तक अमेरिका से $200 बिलियन और G7 के शेष देशों से $400 बिलियन जुटाना है।

चीन की राज्य द्वारा संचालित बेल्ट एन्ड रोड इनिशिएटिव पहल के विपरीत, प्रस्तावित G7 ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इनवेस्टमेंट फंडिंग काफी हद तक निजी कंपनियों के इच्छुक होने पर निर्भर करेगी अर्थात यह बड़े पैमाने पर निवेश करने के लिए प्रतिबद्धता नहीं है और इसलिए इसकी गारंटी नहीं है।

बाइडेन यह भी कहा कि पहल “यह सहायता या चैरिटी नहीं है। यह एक निवेश है जो अमेरिकी लोगों और हमारे सभी देशों के लोगों सहित सभी के लिए रिटर्न प्रदान करेगा।”

दरअसल ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इनवेस्टमेंट के लिए साझेदारी घोषणा पिछले साल यूके में आयोजित G7 में “बिल्ड बैक बेटर वर्ल्ड” का नए रूप में आधिकारिक लॉन्च है। 48वां G7 शिखर सम्मेलन 26 से 28 जून 2022 तक जर्मनी के एलमाउ में आयोजित किया जा रहा है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!