पांचवां विश्व कॉफी सम्मेलन (WCC 2023)

पांचवां विश्व कॉफी सम्मेलन 25 से 28 सितंबर 2023 तक बेंगलुरु पैलेस ग्राउंड, बेंगलुरु में आयोजित किया जा रहा है।

भारत का कॉफी बोर्ड, 5वें विश्व कॉफी सम्मेलन (WCC 2023) का मेजबान है जबकि इसका आयोजन इंटरनेशनल कॉफी आर्गेनाईजेशन (ICO) कर रहा है।

पहली बार किसी एशियाई कॉफी उत्पादक देश में यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

कॉफी बोर्ड

कॉफी बोर्ड भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत कार्यरत एक वैधानिक संगठन है.

भारत, दुनिया का सातवां सबसे बड़ा कॉफी उत्पादक तथा दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा निर्यातक भी है।

अंतर्राष्ट्रीय कॉफ़ी संगठन

अंतर्राष्ट्रीय कॉफ़ी संगठन की स्थापना 1963 में हुई थी जब पहला अंतर्राष्ट्रीय कॉफ़ी समझौता (ICA) 1962 में लागू हुआ था। इसमें भारत सहित 49 सदस्य हैं।

error: Content is protected !!