पश्चिम बंगाल सरकार भाषा शहीद बरकत का स्मारक बनाएगी

पश्चिम बंगाल सरकार मुर्शिदाबाद के सालार में बबला गांव में उनके आवास पर भाषा शहीद बरकत का स्मारक बनाएगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 21 फरवरी 2022 को कोलकाता में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा आयोजित समारोह में यह घोषणा की।

  • वर्ष 1952 में, जब बांग्ला को पाकिस्तान की राज्य भाषाओं में से एक के रूप में मान्यता देने की मांग करने वाला भाषा आंदोलन अपने चरम पर था, 21 फरवरी को ढाका मेडिकल कॉलेज के छात्रावास के परिसर में छात्रों के जुलूस के दौरान अब्दुल बरकत घायल हो गए थे। बाद में उनकी अस्पताल में मौत हो गई।
  • वर्ष 2000 में, उन्हें बांग्लादेश सरकार द्वारा एकुशी पदक (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!