पश्चिम बंगाल के 11 जिलों में ‘कालाजार’ का प्रकोप

जुलाई 2022 में, पश्चिम बंगाल के ग्यारह जिलों में काला बुखार या ‘कालाजार रोग’ (black fever or Kala-Azar ) के कम से कम 65 मामले सामने आए। पश्चिम बंगाल से कालाजार व्यावहारिक रूप से समाप्त हो गया था। हालांकि, हाल की निगरानी में 11 जिलों में 65 मामलों का पता चला है। अब जब ये मामले सामने आए हैं, तो राज्य इस बीमारी के प्रसार से निपटने में सक्षम होगा।

कालाजार के बारे में

कालाजार या विसरल लीशमैनियासिस (Visceral Leishmaniasis) एक प्रोटोजोआ परजीवी रोग है, जो सैंडफ्लाइज़ के काटने से फैलता है। सैंडफ्लाइज़ भूरे रंग के होते हैं और उनके शरीर पर बाल होते हैं।

मक्खियाँ ‘लीशमैनिया डोनोवानी’ (leishmania donovani) नामक परजीवी से संक्रमित होती हैं।

वेक्टर सैंडफ्लाई को कीचड़ भरे घरों की दरारों और दरारों में रहने के लिए जाना जाता है, खासकर अंधेरे और नम कोनों में।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, लीशमैनियासिस के 3 मुख्य रूप हैं जिनमें से कालाजार सबसे गंभीर रूप है। यह रोग सबसे गरीब लोगों को प्रभावित करता है और कुपोषण, जनसंख्या विस्थापन, खराब आवास, कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली और वित्तीय संसाधनों की कमी से जुड़ा हुआ है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, लीशमैनियासिस वनों की कटाई और शहरीकरण जैसे पर्यावरणीय परिवर्तनों से भी जुड़ा हुआ है

वर्ष 2020 में, WHO को रिपोर्ट किए गए 90 प्रतिशत से अधिक नए मामले 10 देशों: ब्राजील, चीन, इथियोपिया, इरिट्रिया, भारत, केन्या, सोमालिया, दक्षिण सूडान, सूडान और यमन में दर्ज किये गए।

लीशमैनियासिस एक उपचार योग्य बीमारी है, जिसके लिए एक प्रतिरक्षा प्रणाली की आवश्यकता होती है और इस प्रकार कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वालों के गंभीर रूप से प्रभावित होने का खतरा होता है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!