परिमाण (PARIMAN): राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए जियो-पोर्टल

(https://ncrpbgis.nic.in/NCR/map.aspx)

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के लिए जियो-पोर्टल जिसे ‘परिमाण’ (PARIMAN) के नाम से जाना जाता है, को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (NCRPB) और केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री की 40 वीं बैठक में 31.08.2021 को लॉन्च किया गया था। अब, जनहित में संसाधनों के अधिकतम उपयोग के इरादे से, NCRPB ने परिमाण जियो-पोर्टल को जनता के लिए खोल दिया है।

‘परिमाण’ (PARIMAN) वेब जियो-पोर्टल

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) वर्तमान में 55,083 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और इसके घटक क्षेत्र के रूप में चार भाग लेने वाले राज्य (24 जिले और दिल्ली के पूरे एनसीटी) हैं।

रिमोट सेंसिंग और GIS प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग के उद्देश्य से, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के माध्यम से परिमाण वेब जियो-पोर्टल विकसित किया गया , जो शुरू में NCR भाग लेने वाले राज्यों और NCRPB के कार्यालय द्वारा उपयोग के लिए था।

यह जियो-पोर्टल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में विकेंद्रीकृत योजना और प्रबंधन को बेहतर बनाने में मदद करेगा।

इस पोर्टल में भूमि उपयोग, परिवहन, उद्योग, जल, बिजली, स्वास्थ्य, आश्रय, विरासत और पर्यटन, आपदा प्रबंधन आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों के विवरण को शामिल करते हुए लाइन, पॉइंट और पॉलीगॉन फीचर के रूप में प्रस्तुत लगभग 179 परतें शामिल हैं। Visit: https://ncrpbgis.nic.in/NCR/map.aspx

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!