पंड्रेथन मंदिर (Pandrethan temple)-

पंड्रेथन मंदिर (Pandrethan temple) श्रीनगर के बादामीबाग में स्थित 8वीं शताब्दी का एक विरासत स्थल है।

  • इसे भारतीय सेना के चिनार कोर द्वारा संरक्षित और कायाकल्प किया गया है।
  • इस यूनिट को राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (एनएमए) द्वारा मान्यता दी गई है, जो संस्कृति मंत्रालय के तहत एक संस्थान है।
  • मंदिर स्थल में खुदाई से कई मूर्तियाँ प्राप्त हुई हैं जो दूसरी शताब्दी की हैं। इनमें दो बड़े अखंड शैल शिव लिंगम, सात गांधार-शैली की मूर्तियां और एक अखंड मूर्ति के पैरों की एक विशाल चट्टान की नक्काशी है।
  • वर्ष 1913 में ब्रिटिश काल के एएसआई द्वारा शिव मंदिर के पास की साइट की खुदाई की गई थी, जिसमें कई बौद्ध मूर्तियां और 8 वीं शताब्दी के चैत्य के अवशेष मिले थे।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!