न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई भारतीय प्रेस परिषद की अध्यक्ष नियुक्त
केंद्र सरकार ने न्यायमूर्ति श्रीमती रंजना प्रकाश देसाई को भारतीय प्रेस परिषद (Press Council of India) का अध्यक्ष नियुक्त किया। श्रीमती जस्टिस देसाई उच्चतम न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश हैं।
भारतीय प्रेस परिषद (Press Council of India)
प्रेस की स्वतंत्रता को बनाए रखने और भारत में प्रेस के मानकों को बनाए रखने और सुधारने के उद्देश्य से प्रथम प्रेस आयोग की सिफारिशों पर संसद द्वारा वर्ष 1966 में पहली बार भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना की गई थी।
वर्तमान परिषद प्रेस परिषद अधिनियम, 1978 के तहत कार्य करती है।
यह एक वैधानिक, अर्ध न्यायिक (quasi judicial ) प्राधिकरण है जो प्रेस का, प्रेस के लिए और प्रेस द्वारा प्रहरी के रूप में कार्य करता है।
यह क्रमशः नैतिकता के उल्लंघन और प्रेस की स्वतंत्रता के उल्लंघन के लिए प्रेस के खिलाफ और प्रेस द्वारा शिकायतों का न्यायनिर्णयन करता है।
प्रेस परिषद का अध्यक्ष एक अध्यक्ष होता है, जो परंपरा के अनुसार, भारत के सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश होते हैं।
परिषद को उसके द्वारा एकत्र किए गए राजस्व से देश में पंजीकृत समाचार पत्रों पर उनके सर्कुलेशन के आधार पर लगाए गए शुल्क के रूप में वित्त पोषित किया जाता है।
5000 से कम प्रतियों के सब्सक्रिप्शन वाले समाचार पत्रों पर कोई शुल्क नहीं लगाया जाता है। केंद्र सरकार द्वारा अनुदान के माध्यम से घाटे को पूरा किया जाता है।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST