नीलगिरि-क्लास स्टील्थ फ्रिगेट ‘तारागिरी’ मुंबई में लॉन्च किया गया

भारतीय नौसेना की स्वदेश में डिजाइन की गई नीलगिरी श्रेणी की स्टील्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट तारागिरी (Taragiri) को 11 सितंबर को मुंबई में लॉन्च किया गया।

तारागिरी प्रोजेक्ट 17ए युद्धपोत (Project 17A Frigate) है जिसे गढ़वाल में हिमालय पर्वत श्रृंखला के नाम पर ‘तारागिरी’ नाम दिया गया है।

यह प्रोजेक्ट 17A श्रेणी में पांचवां युद्धपोत है।

ये जहाज P17 फ्रिगेट्स (शिवालिक क्लास) का एडवांस संस्करण हैं, जिनमें बेहतर स्टील्थ फीचर्स, अत्याधुनिक हथियार और सेंसर और प्लेटफॉर्म मैनेजमेंट सिस्टम हैं ।

‘तारागिरी’ पूर्ववर्ती लिएंडर क्लास ASW फ्रिगेट ‘तारागिरी’ का पुन: अवतार है, जिसने 16 मई 1980 से 27 जून 2013 तक तीन दशकों में राष्ट्र के लिए अपनी शानदार सेवा में कई चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन देखे।

वर्ष 2019 और 2022 के बीच अब तक चार प्रोजेक्ट 17ए प्रोजेक्ट शिप लॉन्च किए गए हैं। P17A जहाजों को भारतीय नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो द्वारा इन-हाउस डिजाइन किया गया है जो राष्ट्र की सभी युद्धपोत डिजाइन गतिविधियों के लिए अग्रणी संगठन है।

‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में देश के अटूट प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए प्रोजेक्ट 17P जहाजों के उपकरण और प्रणाली के 75प्रतिशत ऑर्डर एमएसएमई सहित स्वदेशी फर्मों को दिए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!