निर्वाचन आयोग ने ‘मतदाता जंक्शन’ का शुभारंभ किया

मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार ने निर्वाचन आयुक्त श्री अनूप चंद्र पांडे के साथ 3 अक्टूबर 2022 को आकाशवाणी के रंग भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक वर्षीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम – ‘मतदाता जंक्शन’ (Matdata Junction) का शुभारंभ किया। ‘मतदाता जंक्शन’ ऑल इंडिया रेडियो के सहयोग से निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा निर्मित 52 कड़ियों की एक रेडियो श्रृंखला है।

ऑल इंडिया रेडियो के सहयोग से तैयार किया गया कार्यक्रम ‘मतदाता जंक्शन’ देश भर के मतदाताओं से जुड़ने का एक मजबूत मंच होगा।

ये कार्यक्रम सूचना और मनोरंजन के मेल से बना है। ये विशेष रूप से शहरी उदासीनता को दूर करने में मदद करेगा और दर्शकों को एक इंटरैक्टिव कम्युनिकेशन के जरिए स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, प्रलोभन मुक्त, सुलभ और समावेशी चुनावों के संचालन की चुनाव प्रक्रियाओं के बारे में सूचित करेगा।

पंकज त्रिपाठी-निर्वाचन आयोग का नेशनल आइकन नियुक्त

इस अवसर पर अभिनेता पंकज त्रिपाठी को निर्वाचन आयोग का नेशनल आइकन नियुक्त किया गया। इस भूमिका में पंकज त्रिपाठी मतदाताओं के बीच जागरूकता पैदा करेंगे।

मतदाता जंक्शन

यह 15 मिनट का कार्यक्रम होगा जिसे हर शुक्रवार को शाम 7-9 बजे ऑल इंडिया रेडियो नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। इसमें 25 एफएम स्टेशन, 4 एफएम गोल्ड स्टेशन, 42 विविध भारती स्टेशन और 159 प्राथमिक चैनल/स्थानीय रेडियो स्टेशन शामिल होंगे।

इस कार्यक्रम को असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, सिंधी, तमिल, तेलुगु, उर्दू, बोडो, संथाली, मैथिली और डोगरी इन 23 भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा।

52 कडियों की इस श्रृंखला में मतदाताओं के नजरिए से चुनाव और उससे जुड़ी प्रक्रियाओं के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया जाएगा।

इसमें मतदाता पंजीकरण, सूचित और नैतिक मतदान, वोट का मूल्य, समावेशी और सुलभ चुनाव, आदर्श आचार संहिता, आईटी एप्लीकेशंस, ईवीएम, चुनाव अधिकारियों की कहानियां, बीएलओ आदि पर विषयगत कडियां होंगी।

error: Content is protected !!