निदान (NIDAAN): NCB द्वारा गिरफ्तार किए गए नार्को अपराधियों पर पहला पोर्टल

देश में मादक पदार्थ रोधी कानूनों को लागू करने का जिम्मा संभालने वाली विभिन्न केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के लिए नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा विकसित अपनी तरह का पहला पोर्टल “‘निदान’ (NIDAAN) ने काम करना शुरू कर दिया है।

इस पोर्टल के जरिए कोई भी एजेंसी देश के किसी भी हिस्से से मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े किसी भी अपराधी का बैकग्राउंड, अपराधी की निजी जानकारी, उंगलियों के निशान और अदालती मुकदमों का विवरण हासिल कर सकती है।

NIDAAN पोर्टल वस्तुतः ‘राष्ट्रीय एकीकृत डेटाबेस ऑन अरेस्टेड नार्को-ऑफेंडर्स’ (National Integrated Database on Arrested Narco-offenders) का संक्षिप्त रूप है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चंडीगढ़ में 30 जुलाई 2022 को यह पोर्टल शुरू किया था।

NIDAAN पोर्टल डेटा ICJS (इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम) और ‘e-Prisons’ (क्लाउड आधारित सिस्टम) पंजी से लेता है तथा इसकी योजना इसे क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग सिस्टम (CCTNS) से जोड़ने की है।

सुप्रीम कोर्ट की ई-समिति की पहल ICJS को इसलिए बनाया गया है ताकि क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम जैसे कि अदालतों, पुलिस, जेल और फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं के विभिन्न स्तंभों के बीच डेटा और सूचना का बिना किसी बाधा के आदान-प्रदान किया जा सकें।

NIDAAN मादक पदार्थो के सभी तस्करों से संबंधित आंकड़ों को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराता है तथा यह नार्कोटिक्स से जुड़े मामलों की जांच करते समय एजेंसियों को प्रभावी टूल्स के तौर पर मदद करेगा।

error: Content is protected !!