‘नदी-3 (NADI-3) एशियाई संगम नदी सम्मेलन

Image credit: Himanta Biswa Sarma (Twitter)

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 28 मई को संकेत दिया कि बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार और नेपाल और जापान के साथ दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) के सदस्य भारत के सबसे भरोसेमंद वैश्विक भागीदार हैं। वह गुवाहाटी में दो दिवसीय ( 28-29 मई) ‘नदी-3 एशियाई संगम नदी सम्मेलन’ (NADI-3 Asian Confluence River Conclave ) को संबोधित कर रहे थे।

  • NADI (Natural Allies in Development and Interdependence), जिसका शाब्दिक अर्थ नदी है, बंगाल की खाड़ी क्षेत्र और दक्षिण पूर्व एशिया के साथ उप-क्षेत्रीय सहयोग के सामूहिक दृष्टिकोण को स्पष्ट और सक्रिय करने की एक पहल है।
  • यह हिमालय के दक्षिण के क्षेत्र को गंगा और ब्रह्मपुत्र से मेकांग तक नदी घाटियों की एक निकटता के रूप में मान्यता देता है जिसमें आम चुनौतियों के साथ उनकी राजनीतिक सीमाओं से परे घनिष्ठ सहयोग की आवश्यकता होती है।
  • NADI यानी ‘नेचुरल अलाइज इन डेवलपमेंट एंड इंटर डिपेंडेंस’ का उद्देश्य भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका में विश्वास पैदा करना है, जो पड़ोस में और बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में ऊर्जा और जल सुरक्षा के लिए रणनीतिक पहल करता है, जो एक जीवंत और सुरक्षित इंडो-पैसिफिक की ओर अग्रसर करता है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

 UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

error: Content is protected !!