धरोहर – राष्ट्रीय सीमा शुल्क और जीएसटी संग्रहालय
केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने 11 जून को पणजी (गोवा) में वित्त मंत्रालय के आजादी का अमृत महोत्सव प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह के हिस्से के रूप में ‘धरोहर’ – राष्ट्रीय सीमा शुल्क और जीएसटी संग्रहालय (National Museum of Customs and GST) को राष्ट्र को समर्पित किया।
धरोहर पणजी की मशहूर ब्लू बिल्डिंग में मंडोवी नदी के किनारे स्थित है। यह दो मंजिला इमारत, जिसे पहले गोवा में पुर्तगाली शासन की अवधि के दौरान अल्फांडेगा के नाम से जाना जाता था, 400 से अधिक वर्षों से इस स्थान पर खड़ी है।
धरोहर देश में अपनी तरह का एकमात्र संग्रहालय है जो न केवल देश भर में भारतीय सीमा शुल्क द्वारा जब्त की गई कलाकृतियों को प्रदर्शित करता है बल्कि आम जनता के ज्ञान के लिए बुनियादी सीमा शुल्क प्रक्रियाओं को भी दर्शाता है।
इसके प्रदर्शनों में उल्लेखनीय हैं आइन-ए-अकबरी की हस्तलिखित पांडुलिपि, अमीन स्तंभों की प्रतिकृति, जब्त धातु और पत्थर की कलाकृतियां, हाथीदांत की वस्तुएं और वन्यजीव वस्तुएं। हाल ही में जीएसटी गैलरी जोड़ी गयी है जो न्यू इंडिया के सबसे ऐतिहासिक अप्रत्यक्ष कराधान सुधार, वस्तु और सेवा कर बनाने की यात्रा को प्रदर्शित करता है।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST