द्विवार्षिक रिम (RIMPAC) अभ्यास 2022

विश्व के 26 राष्ट्र, 38 सतह जहाज, चार पनडुब्बियां, नौ राष्ट्रीय थल सेना, 170 से अधिक विमान और लगभग 25,000 कर्मी प्रशांत क्षेत्र के द्विवार्षिक रिम (RIMPAC) अभ्यास में भाग ले रहे हैं, जो 29 जून से 4 अगस्त तक हवाई द्वीप और दक्षिणी कैलिफोर्निया में आयोजित हो रहा है।

भारत ने इस द्विवार्षिक रिम ऑफ द पैसिफिक (RIMPAC) अभ्यास के लिए एक स्टील्थ फ्रिगेट और एक P8I पनडुब्बी रोधी युद्ध टोही विमान भेजा है। RIMPAC 2022 इस सीरीज का 28वां अभ्यास है। रिम ऑफ द पैसिफिक (RIMPAC) अभ्यास 1971 में शुरू हुआ था।

दुनिया के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय समुद्री अभ्यास के रूप में, RIMPAC सहकारी संबंधों को बढ़ावा देने और बनाए रखने के लिए डिज़ाइन किया गया एक अनूठा प्रशिक्षण अवसर प्रदान करता है । RIMPAC 2022 की थीम “सक्षम, अनुकूली, भागीदार” (Capable, Adaptive, Partners) है।

इस वर्ष के अभ्यास में ऑस्ट्रेलिया, ब्रुनेई, कनाडा, चिली, कोलंबिया, डेनमार्क, इक्वाडोर, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इज़राइल, जापान, मलेशिया, मैक्सिको, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पेरू, कोरिया गणराज्य, फिलीपींस, सिंगापुर, श्रीलंका, थाईलैंड, टोंगा, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका की सेनाएं भाग ले रही हैं।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

 UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास

error: Content is protected !!