देश की पहली राष्ट्रीय वायु क्रीड़ा नीति (NASP 2022)

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने 7 जून को देश की पहली राष्ट्रीय वायु क्रीड़ा नीति (national air sports policy: NASP 2022) की घोषणा की। इस नीति का लक्ष्य वर्ष 2030 तक भारत को दुनिया में हवाई खेलों का केंद्र बनाना है।

क्रीड़ा नीति में जिन 11 प्रकार के हवाई खेलों को शामिल किया गया है, वे हैं; शौकिया निर्मित प्रायोगिक विमान, एयरोबेटिक्स, एयरोमॉडलिंग एवं मॉडल रॉकेटरी, एयर बैलूनिंग, ड्रोन, ग्लाइडिंग एवं पावर ग्लाइडिंग, हैंग ग्लाइडिंग एवं पावर्ड हैंग ग्लाइडिंग, पैराशूट (स्काईडाइविंग, बेस जम्पिंग एवं विंगसूट आदि), पैराग्लाइडिंग एवं पैरामोटरिंग (पावर्ड पैराशूट ट्राइक्स सहित), पावर्ड एयरक्राफ्ट (अल्ट्रालाइट, माइक्रोलाइट, एवं लाइट स्पोर्ट्स एयरक्राफ्ट आदि) तथा रोटरक्राफ्ट (ऑटोजाइरो सहित) ।

नई नीति के तहत भारत में हवाई खेल के शासन की चार स्तरीय संरचना होगी जिसके शीर्ष शासी निकाय के रूप में एयर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (Air Sports Federation of India: ASFI) होगा।

फिर, अलग-अलग हवाई खेलों या हवाई खेलों के एक सेट के लिए राष्ट्रीय एसोसिएशन होंगे, इसके बाद राष्ट्रीय हवाई खेल संघों की क्षेत्रीय या राज्य और केंद्र शासित प्रदेश स्तर की इकाइयाँ होंगी और फिर चौथा स्तर जिला-स्तरीय हवाई खेल संघ होगा।

नीति में यह भी कहा गया है कि दुर्घटना में शामिल कोई व्यक्ति, या संबंधित व्यक्ति, संबंधित एयर स्पोर्ट्स एसोसिएशन को लिखित रूप में 48 घंटे के भीतर सूचित करेगा।

यह नीति हवाई खेलों सुरक्षा में अंतरराष्ट्रीय अच्छी प्रथाओं को अपनाने में सक्षम बनाती है जिसमें हवाई खेल के बुनियादी ढांचे, उपकरण, संचालन, प्रशिक्षण और रखरखाव शामिल हैं।

यह सरकार की आत्मानिर्भर भारत नीति के अनुरूप भारत में हवाई खेल उपकरणों के डिजाइन, विकास और निर्माण को भी बढ़ावा देगा।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!