देश की पहली महिला कॉम्बैट एविएटर बनीं कैप्टन अभिलाषा
कैप्टन अभिलाषा बराक (Captain Abhilasha Barak) छह महीने का कॉम्बैट आर्मी एविएशन कोर्स पूरा करने के बाद कॉम्बैट एविएटर (combat aviator) के रूप में आर्मी एविएशन कॉर्प्स (Army Aviation Corps ) में शामिल होने वाली पहली महिला (First Woman Combat Aviator:) बन गई हैं।
- कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल, नासिक में एक के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल ए के सूरी, महानिदेशक और कर्नल कमांडेंट, आर्मी एविएशन द्वारा उन्हें 25 मई को 36 सेना पायलटों के साथ प्रतिष्ठित विंग से सम्मानित किया गया है।
- कैप्टन बराक हरियाणा की रहने वाली हैं और उन्हें सितंबर 2018 में आर्मी एयर डिफेंस कोर में कमीशन मिला था।
- वह कर्नल एस ओम सिंह (सेवानिवृत्त) की बेटी हैं।
- कैप्टन बराक ने आर्मी एविएशन कोर में शामिल होने से पहले कई पेशेवर सैन्य पाठ्यक्रम किए हैं।
- आर्मी एविएशन कॉर्प्स, सेना की सबसे युवा कोर है और इसका गठन 1 नवंबर, 1986 को किया गया था और पिछले कुछ वर्षों में, चीता और उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर ध्रुव, हथियारयुक्त रुद्र और हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर जैसी नई इकाइयों और उपकरणों के साथ इसका विस्तार हुआ है।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)