दरभंगा में बिहार का पहला फ्लोटिंग पावर प्लांट

बिहार के दरभंगा में राज्य का पहला तैरता बिजली घर (Floating Solar Power Plant) बनकर तैयार है। बिहार सरकार में मंत्री संजय कुमार झा ट्वीट करके यह जानकारी साझा की है। उनके मुताबिक दरभंगा में बिहार का पहला फ्लोटिंग पावर प्लांट बन कर तैयार है। दूसरा पावर प्लांट सुपौल में मार्च तक बनेगा।

  • राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिसंबर 2019 में जल-जीवन-हरियाली यात्रा के दौरान तालाबों के जल के बेहतर उपयोग के लिए ‘नीचे मछली, ऊपर बिजली’ की योजना बनाने का निर्देश दिया था।
  • इसी के तहत फ्लोटिंग पावर प्लांट स्थापित की गयी है।
  • यह बिहार की पहली ऐसी बहुद्देश्यीय परियोजना है, जिसमें सौर ऊर्जा उत्पादन के साथ-साथ मछली पालन भी होगा। इस सोलर प्लांट से 1.6 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा।
  • फ्लोटिंग सोलर, जिसे फ्लोटिंग फोटोवोल्टिक (FPV) या फ्लोटोवोल्टिक के रूप में भी जाना जाता है, एक प्रकार का सोलर एरे है जो जल निकाय के ऊपर तैरता है। सौर पैनलों को एक उत्प्लावक संरचना से चिपकाने की आवश्यकता होती है जो उन्हें सतह से ऊपर रखती है।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!