डॉ. फ्रैंक विल्जेक ने जीता वर्ष 2022 का टेंपलटन पुरस्कार
नोबेल पुरस्कार जीत चुके सैद्धांतिक भौतिक विज्ञानी फ्रैंक विल्जेक (Frank Wilczek) को वर्ष 2022 के टेंपलटन पुरस्कार (2022 Templeton Prize) से सम्मानित किया गया है। विल्ज़ेक को प्रकृति के नियमों (laws of nature) की जांच के लिए जाना जाता है।
- उल्लेखनीय है कि फ्रैंक विल्जेक को डेविड जे. ग्रॉस और एच. डेविड पोलित्ज़र के साथ उनके 1973 के शोध के लिए 2004 का नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उनका शोध मजबूत बल (strong force) के असामान्य गुणों की व्याख्या पर आधारित था।
- स्वर्गीय सर जॉन टेम्पलटन ने 1972 में इस पुरस्कार की स्थापना की थी। यह $1.3 मिलियन से अधिक के सबसे अधिक मूल्यवान पुरस्कारों में से एक है।
- यह पुरस्कार उन व्यक्तियों को सम्मानित करता है जिनके जीवन की उपलब्धियां विज्ञान और अध्यात्म (science and spirituality) को एक साथ लाती हैं।
- इस पुरस्कार के पिछले विजेताओं में जेन गुडॉल, मदर टेरेसा (1973, प्रथम विजेता), सर्वपल्ली राधाकृष्णन (1975), दलाई लामा, बाबा आमटे और आर्कबिशप डेसमंड टूटू शामिल हैं।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें