डॉ आरती प्रभाकर अमेरिकी राष्ट्रपति के वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में नामित
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय मूल की अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ आरती प्रभाकर (Arati Prabhakar ) को देश के विज्ञान और प्रौद्योगिकी नीति कार्यालय (Office of Science and Technology Policy: OSTP) की निदेशक और विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर राष्ट्रपति के सहायक के रूप में नामित किया है।
अगर बाइडन के इस प्रस्ताव को सीनेट की ओर से मंजूरी मिल जाती है तो ओएसटीपी के निदेशक का पद संभालने वाली डॉ आरती प्रभाकर पहली महिला होंगी।
डॉ आरती प्रभाकर पेशे से एक इंजीनियर और भौतिक विज्ञानी हैं। डॉ प्रभाकर को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्टैंडर्ड एंड टेक्नोलॉजी का नेतृत्व करने के लिए सीनेट की ओर से सर्वसम्मत से चुना गया था। वह इस पद पर सेवा देने वाली पहली महिला थीं।
इसके बाद उन्होंने डिफेंस एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी (DARPA) के निदेशक के रूप में भी कार्य किया, जहां स्टील्थ एयरक्राफ्ट और इंटरनेट जैसी सफल तकनीकों का जन्म हुआ।
प्रभाकर तीन साल की थीं जब उनका परिवार दिल्ली से संयुक्त राज्य अमेरिका आ गया। वे पहले शिकागो गयीं और फिर 10 साल की उम्र में टेक्सास के लुबॉक में बस गयीं।
उन्होंने 1979 में टेक्सास टेक यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की।