डेरेचो (Derecho) तूफान जिसने अमेरिका में आसमान को हरा कर दिया
अमेरिका में नेब्रास्का, मिनेसोटा और इलिनोइस राज्य 5 जुलाई को डेरेचो (Derecho) नामक तूफान प्रणाली की चपेट में आ गए थे। जैसे ही तूफान आया, लगभग 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाएं, बिजली की लाइनें तोड़ दी और पेड़ों को गिरा दिया। इतना ही नहीं इस तूफान की सबसे चर्चित बात रही उसकी वजह से बना आसमान का रंग जो हरा हो गया था।
डेरेचो एक स्पेनी शब्द डेरोचा से आया है जिसका मतलब सीधा होता है।
डेरेचो, टोरनेडो या चक्रवात की तरह घूमता हुआ नहीं होता है और इसके साथ आने वाला तूफान कई सैकड़ों मील लंबा क्षेत्र घेरता है। यह एक गर्म मौसमी परिघटना है जो गर्मी के मौसम में मई की शुरुआत में घटित होती है लेकिन अधिकांशतया यह जून और जुलाई में ही अपना प्रभाव दिखाती है।
किसी सीथे तूफान को डेरेचो होने के लिए उसकी हवाओं की गति कम से कम 93 किलोमीटर प्रतिघंटा की होनी चाहिए और इस तूफ़ान का असर करीब 400 किलोमीटर से ज्यादा लंबे इलाके में दिखना चाहिए और लगातार दो नुकसान पहुंचाने वाली घटनाओं के बीच का अंतर 3 घंटे से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
तेज बारिश वाले तूफान आसमान का रंग हरा कर देते हैं। इसके पीछे उनमें मौजूद भारी मात्रा में पानी की प्रकाश से हुई इंटरेक्शन जिम्मेदार होती है।
वॉशिंगटन पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार माना जाता है कि बड़ी बूंदे और ओले प्रकाश को फैलाने का काम करते हैं। लेकिन इससे नीला प्रकाश नहीं फैलता है। इससे नीले रंग की तरंगें बादलों के भीतर चली जाती हैं और फिर दोपहर या शाम के लाल-पीले रंग से मिल जाती है जिसके कारण आसमान हरे रंग का दिखाई देने लगता है।
डेरेचो तीन प्रकार के होते हैं- प्रोग्रेसिव, सीरियल और हाइब्रिड।
प्रोग्रेसिव डेरेचो तूफानी आंधीं की छोटी कतार से जुड़े होते हैं जो सैकड़ों मील लंबी लेकिन संकरी हो सकती है। ये गर्मियों में ज्यादा देखने को मिलते हैं। सीरियल डेरेचो की लंबी और चौड़ी रेखा होती है जो एक बड़ा इलाका घेरती है। इस तरह के डेरोचो वसंत या पतझड़ में देखने को मिलते हैं। वहीं हाइब्रिड डेरेचो, दोनों का मिला जुला रूप होता है.
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST