डेटा इन क्लाइमेट रेजिलिएंट एग्रीकल्चर (DiCRA)

तेलंगाना सरकार ने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के साथ साझेदारी में डेटा इन क्लाइमेट रेजिलिएंट एग्रीकल्चर (DiCRA: Data in Climate Resilient Agriculture) की घोषणा की, जो डिजिटल पब्लिक गुड्स रजिस्ट्री (Digital Public Goods Registry) में है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा संचालित DiCRA खाद्य प्रणालियों और खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में काम करेगा।

कृषि पर जलवायु परिवर्तन का प्रभाव कई गुना है, जिससे फसल की उपज, पोषण गुणवत्ता और पशुधन उत्पादकता प्रभावित होती है।

रिमोट सेंसिंग और पैटर्न डिटेक्शन एल्गोरिदम का उपयोग करते हुए, DiCRA उन खेतों की पहचान करने में सक्षम है जो जलवायु परिवर्तन के लिए रेसिलिएंस हैं और जो अत्यधिक वल्नरेबल हैं।

तेलंगाना के लिए फूड सिस्टम इनोवेशन प्लेटफॉर्म को एक डिजिटल पब्लिक गुड (Digital Public Good) के रूप में प्रस्तुत किया गया है जो राज्य में डेटा-संचालित निर्णय लेने में मदद करेगा।

DiCRA प्लेटफ़ॉर्म में उच्च रिज़ॉल्यूशन वाले जियो-स्पेटियल डेटा की कल्पना और विश्लेषण करने की क्षमता होगी। डिजिटल प्लेटफॉर्म इस तरह के महत्वपूर्ण डेटासेट और एसेट्स को क्यूरेट, इंटीग्रेट और विज़ुअलाइज़ करेगा ताकि आम सवालों का उत्तर दिया जा सके -जैसे कि कौन सा फसल कहां उगाया जा रहा है?

डिजिटल पब्लिक गुड्स (Digital Public Goods: DPGs)

डिजिटल पब्लिक गुड्स (Digital Public Goods: DPGs) “ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर, ओपन डेटा, ओपन AI मॉडल, ओपन स्टैंडर्ड और ओपन कंटेंट हैं जो गोपनीयता और अन्य लागू कानूनों और सर्वोत्तम प्रथाओं का पालन करते हैं, और कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं और सतत विकास लक्ष्य प्राप्त करने में मदद करते हैं।

डिजिटल पब्लिक गुड्स का एक उदाहरण DIVOC है, जो एक ऐसा कार्यक्रम जिसे भारत, श्रीलंका, फिलीपींस, जमैका और इंडोनेशिया सरकारों द्वारा 1 बिलियन से अधिक सुरक्षित और सत्यापन योग्य टीकाकरण प्रमाणपत्र तैयार करने के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है।

डिजिटल पब्लिक गुड्स “खुलेपन” और ओपन-सोर्स के विचार पर आधारित हैं, यानी प्रत्येक समस्या को केवल एक बार हल किया जाना है। समाधान किसी भी व्यक्ति के लिए स्वतंत्र रूप से और व्यापक रूप से उपलब्ध कराया जाता है जो इसका उपयोग करना चाहता है।

भारत में आधार, कोविन (CoWIN), UPI तथा दीक्षा जैसे डिजिटल पब्लिक गुड्स के लिए प्लेटफॉर्म मौजूद हैं।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!