डिस्ट्रीब्यूटेड डेनियल ऑफ सर्विस (DDoS) क्या है?

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और X (पूर्ववर्ती ट्विटर) के मालिक एलन मस्क के बीच एक बहुप्रतीक्षित लाइवस्ट्रीम बातचीत 12 अगस्त को बड़े पैमाने पर डिस्ट्रीब्यूटेड डेनियल ऑफ सर्विस (Distributed Denial of Service: DDoS) अटैक से बुरी तरह बाधित हुई। इस घटना के कारण मस्क को लाइव ऑडियंस को कम करना पड़ा और इंटरव्यू में देरी करनी पड़ी।

डिस्ट्रीब्यूटेड डेनियल ऑफ सर्विस (DDoS) अटैक एक प्रकार का साइबर क्राइम है जिसमें अटैकर यूजर्स को कनेक्टेड ऑनलाइन सेवाओं और साइटों तक पहुँचने से रोकने के लिए बॉट के जरिये इंटरनेट ट्रैफ़िक को बढ़ा देता है जिससे सर्वर क्रैश हो जाता है।

डेनियल-ऑफ-सर्विस (DoS) हमले का सीधा सा मतलब है कि किसी वेबसाइट या किसी अन्य ऑनलाइन सेवा तक पहुँचा नहीं जा सकता क्योंकि यह किसी दुर्भावनापूर्ण एक्टर के हमलों का टारगेट हो जाता है।

error: Content is protected !!