ट्विटर की “पॉइजन पिल” (poison pill) रणनीति

सोशल मीडिया साइट ट्विटर (Twitter) ने अरबपति एलोन मस्क द्वारा अधिग्रहण के खतरों से बचने के लिए एक सीमित अवधि के शेयरधारक अधिकार योजना को अपनाया है, जिसे अक्सर “पॉइजन पिल” (poison pill) रणनीति कहा जाता है।

  • अरबपति एलोन मस्क ने ट्विटर कंपनी को 43 अरब डॉलर में में खरीदने की पेशकश की है जिसका कंपनी के संस्थापक और बोर्ड मेंबर विरोध कर रहे हैं। परन्तु एलोन मस्क बिना बोर्ड की अनुमति से ट्विटर के शेयर खरीदकर अपना बर्चस्व बढ़ा सकते हैं।
  • इस होस्टाइल टेकओवर से बचने के लिए तथा एलोन मस्क के अधिग्रहण के प्रयास को विफल करने के लिए “पॉइजन पिल” (poison pill) रणनीति का सहारा ले रहा है।
  • दरअसल “पॉइजन पिल” (poison pill) एक वित्तीय उपाय है जिसे कंपनियां दशकों से अवांछित टेकओवर के खिलाफ उपयोग कर रही हैं।
  • “पॉइजन पिल” (poison pill) की रणनीति 1980 के दशक में लोकप्रिय हुई जब सरकारी क्षेत्र की कंपनियों को कार्ल इकान जैसे कॉर्पोरेट हमलावरों द्वारा पीछा किया जा रहा था।
  • ट्विटर की “पॉइजन पिल” (poison pill) रणनीति के तहत, यदि कोई व्यक्ति या समूह बोर्ड की मंजूरी के बिना ट्विटर के बकाया सामान्य स्टॉक के कम से कम 15% का लाभकारी स्वामित्व प्राप्त करता है, तो अन्य शेयरधारकों को छूट पर अतिरिक्त शेयर खरीदने की अनुमति दी जाएगी। इस तरह का कदम अधिग्रहण पर नजर रखने वाली यूनिट की हिस्सेदारी को कम करके संभावित होस्टाइल टेकओवर को रोकने का एक सामान्य तरीका है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!