जापान के सकूराजिमा ज्‍वालामुखी में विस्फोट

जापान में क्‍यूशू द्वीप समूह (island of Kyushu) पर स्थित सकूराजिमा ज्‍वालामुखी (Sakurajima volcano) एक बार फिर से खतरनाक लावा फेंकना शुरू कर दिया । इस ज्‍वालामुखी में 24 जुलाई को लावा निकलने के बाद पूरे इलाके को खाली करा लिया गया। ज्‍वालामुखी विस्‍फोट को देखते हुए उच्‍चतम स्‍तर का अलर्ट लेवल 5 जारी किया गया है।

इस ज्‍वालामुखी विस्‍फोट से जापानी अधिकारियों की टेंशन इसलिए भी बढ़ी हुई है क्‍योंकि उससे कुछ किलोमीटर की दूरी पर एक पर‍माणु रिएक्‍टर मौजूद है।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक सकूरजिमा ज्‍वालामुखी जापान के सबसे सक्रिय ज्‍वालामुखी में शामिल है। सकूरजिमा ज्‍वालामुखी जापान के कागोशिमा प्रांत में स्थित है।

जापान, प्रशांत “रिंग ऑफ फायर” में स्थित है, जहां दुनिया के भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट का एक बड़ा हिस्सा दर्ज किया जाता है। जापान के अधिकांश ज्वालामुखी पर्वतीय मूल के हैं। हालांकि ज्वालामुखी अपने विस्फोटों के दौरान बड़े विनाश और असुविधा का कारण बनते हैं, लेकिन उनमें से कई अपने प्राकृतिक लैंडस्केप, लंबी पैदल यात्रा ट्रेल्स और आरामदेह गर्म झरनों के लिए भी पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र हैं

ज्वालामुखी से संबंधित तथाकथित नरक घाटियाँ (जिगोकुदानी), ज्वालामुखी गतिविधि के क्षेत्र हैं जो पर्यटकों को शानदार भाप के झरोखों, गर्म धाराओं और हवा में सल्फर की गंध के साथ आकर्षित करते हैं।

जापान के अधिकांश ज्वालामुखी होक्काइडो, तोहोकू, कांटो और चुबू क्षेत्रों और क्यूशू में पाए जाते हैं, जबकि कंसाई, शिकोकू और चुगोकू क्षेत्रों में तुलनात्मक रूप से कम ज्वालामुखी पाए जाते हैं।

माउंट फ़ूजी जापान का सबसे ऊँचा और सबसे प्रसिद्ध ज्वालामुखी है। देश भर में कई प्रमुख ज्वालामुखियों का नाम माउंट फ़ूजी के नाम पर रखा गया है।

error: Content is protected !!