जपोरिजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र (Zaporizhzhia plant) में आग लगने से दुनिया भर में दहशत

रूसी सेना ने 4 मार्च को यूक्रेन के जपोरिजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र ( Zaporizhzhia nuclear power plant ) पर हमला किया था, जिसके कारण संयंत्र के बाहर एक प्रशिक्षण भवन में आग लग गई जिससे दुनिया भर में दहशत फैल गई।

  • हमले ने नए सिरे से आशंका जताई है कि इस आक्रमण के परिणामस्वरूप यूक्रेन के 15 परमाणु रिएक्टरों में से एक को नुकसान हो सकता है।
  • यह 1986 के चेरनोबिल दुर्घटना (1986 Chernobyl accident) की तरह एक और आपातकाल को ट्रिगर कर सकता है, जो वर्तमान में यूक्रेन में स्थित दुनिया की सबसे बड़ी परमाणु आपदा है।

Zaporizhzhia परमाणु ऊर्जा संयंत्र

  • Zaporizhzhia परमाणु ऊर्जा संयंत्र यूरोप का सबसे बड़ा और दुनिया का नौवां सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र है।
  • यह 1984 और 1995 के बीच बनाया गया था। इसमें छह रिएक्टर हैं, प्रत्येक में 950MW का उत्पादन होता है, और कुल उत्पादन 5,700MW है जो लगभग 40 लाख घरों के लिए पर्याप्त ऊर्जा है।
  • सामान्य समय में यह यूक्रेन की बिजली का पांचवां हिस्सा और देश की परमाणु ऊर्जा केंद्रों से उत्पन्न लगभग आधी ऊर्जा का उत्पादन करता है।
  • Zaporizhzhia संयंत्र दक्षिण-पूर्व यूक्रेन में Enerhodar में नीपर नदी (Dnieper river) पर काखोवका जलाशय के तट पर स्थित है।
  • यह विवादित डोनबास क्षेत्र से लगभग 200 किमी और यूक्रेन की राजधानी कीव से 550 किमी दक्षिण-पूर्व में है।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!