चौथा राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक (4th SFSI)- तमिलनाडु को शीर्ष रैंकिंग
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (World Food Safety ) के अवसर पर भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) के चौथे राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक (State Food Safety Index: SFSI) को जारी किया।
FSSAI की शुरुआत 2018-19 से देश में खाद्य सुरक्षा से जुड़े इकोसिस्टम में प्रतिस्पर्धी एवं सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से की गई थी।
यह सूचकांक नागरिकों को सुरक्षित एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने में मदद करेगा।
यह सूचकांक खाद्य सुरक्षा के पांच मानकों पर राज्यों के प्रदर्शन को मापता है। ये मानक हैं: मानव संसाधन और संस्थागत डेटा, अनुपालन, खाद्य परीक्षण सुविधा, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण और उपभोक्ता सशक्तिकरण।
बड़े राज्यों में, तमिलनाडु शीर्ष रैंकिंग वाला राज्य रहा। उसके बाद, गुजरात और महाराष्ट्र का स्थान रहा।
छोटे राज्यों में, गोवा पहले स्थान पर रहा। उसके बाद, मणिपुर और सिक्किम का स्थान रहा।
केन्द्र – शासित प्रदेशों में, जम्मू एवं कश्मीर, दिल्ली और चंडीगढ़ ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
इस वर्ष विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (World Food Safety ) की थीम थी; सुरक्षित खाद्य, सुरक्षित स्वास्थ्य (Safer food, better health)।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)