चीन से सैकरीन (saccharin) के आयात पर काउंटरवेलिंग शुल्क
व्यापार उपचार महानिदेशालय (Directorate General of Trade Remedies: DGTR) ने चीन से सैकरीन (saccharin ) के आयात पर लगाए गए प्रतिपूर्ति शुल्क (काउंटरवेलिंग शुल्क) के कथित उल्लंघन के संबंध में जांच शुरू की है।
- DGTR को शिकायतें मिली हैं कि चीन से आने वाले इस कृत्रिम स्वीटनर को थाईलैंड के जरिए निर्यात किया जा रहा है।
क्या है सैकरीन (saccharin) ?
- सैकरीन भी एक प्रकार की कृत्रिम चीनी होती है। सैकरीन का उपयोग खाद्य और पेय पदार्थों, व्यक्तिगत देखभाल उत्पादों, टेबलटॉप मिठास, इलेक्ट्रोप्लेटिंग ब्राइटनर्स, फार्मास्यूटिकल्स, आदि में किया जाता है।
- सैकरीन (बेंजोइक सल्फिमाइड) एक सिंथेटिक स्वीटनर है जो सुक्रोज की तुलना में लगभग 300-400 गुना अधिक मीठा होता है।
काउंटरवेलिंग ड्यूटी
- DGTR ने जून 2019 में चीन से सैकरीन के आयात पर काउंटरवेलिंग ड्यूटी (Countervailing duty) की सिफारिश की थी।
- काउंटरवेलिंग ड्यूटी उन सामानों पर लागू होती है, जिन्हें मूल देश में सरकारी सब्सिडी से लाभ हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप कीमतें सामान्य से काफी कम हो जाती है।
JOIN GS TIMES IAS(UPSC) PRELIMS 365/15 ONLINE TEST SERIES GS-1 HINDI AND ENGLISH