चीन का तियानजिन शहर दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से डूब रहा है-InSAR
जियोफिजिकल रिसर्च लैटर जर्नल में प्रकाशित एक हालिया अध्ययन में दावा किया गया है कि मुंबई शहर हर साल 2 मिलीमीटर की रफ्तार से नीचे धंस रहा है। करीब 19 वर्ग किमी का इलाका तो इससे भी कहीं ज्यादा, 8.45 मिमी प्रति वर्ष की तेजी से नीचे डूब रहा है।
अध्ययन के मुख्य निष्कर्ष
मार्च 2022 में छपी स्टडी में दुनिया के 99 देशों के 2016 से 2020 के सैटलाइट डाटा का InSAR पद्धति से अध्ययन करके नतीजे प्रकाशित किए गए हैं।
अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ रॉड आइलैंड के वैज्ञानिकों की इस अध्ययन के मुताबिक, चीन का तियानजिन शहर दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से डूब रहा है। इसके धंसने की गति 5.2 सेंटीमीटर सालाना है।
तियानजिन के अलावा इंडोनेशिया में सेमारंग (3.96 सेमी) व जकार्ता (3.44 सेमी), चीन में शंघाई (2.94 सेमी) और वियतनाम में हो ची मिन्ह (2.81 सेमी) और हनोई (2.44 सेमी) की सालाना दर से डूब रहे हैं।
मुंबई के लगातार पानी में डूबने की ये घटना भूमि अवतलन (land subsidence) नाम की एक भूगर्भीय प्रक्रिया की वजह से हो रही है।
भूमि अवतलन में पृथ्वी की सतह नीचे की ओर बैठती चली जाती है। इसकी वजह हैं; भूजल का अधिक दोहन, खनन, प्राकृतिक आद्रभूमियों का विनाश, इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं और पारिस्थितिक गड़बड़ी।
InSAR (इंटरफेरोमेट्रिक सिंथेटिक एपर्चर रडार) क्या है?
InSAR (इंटरफेरोमेट्रिक सिंथेटिक एपर्चर रडार) पृथ्वी की सतह की रडार छवियों का उपयोग करके जमीन में बदलाव को मैप करने की एक तकनीक है जो चक्कर लगा रहे आर्टिफीसियल उपग्रहों से एकत्र की जाती है।
विजिबल या इंफ्रारेड प्रकाश के विपरीत, रडार वेव्स बादलों को भी लाँघ जाती और अंधेरे में समान रूप से प्रभावी होती हैं।
InSAR के साथ खराब मौसम और रात में भी जमीन में परिवर्तन को ट्रैक करना संभव है।
ज्वालामुखी विस्फोट के दौरान ये दो बड़ी समस्याएं होती हैं। इस तरह InSAR ज्वालामुखी विस्फोट के बाद भी जमीन में परिवर्तन को ट्रैक कर सकता है।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST