ग्लोबल गैस फ़्लेयरिंग ट्रैकर रिपोर्ट 2022

Image credit: Wikimedia commons

विश्व बैंक की ग्लोबल गैस फ़्लेयरिंग रिडक्शन पार्टनरशिप (GGFR) द्वारा निर्मित 2022 ग्लोबल गैस फ़्लेयरिंग ट्रैकर रिपोर्ट (Global Gas Flaring Tracker Report, 2022) में पाया गया है कि शीर्ष 10 फ़्लेयरिंग देशों में 2021 में सभी गैस फ़्लेयरिंग का 75 प्रतिशत और वैश्विक तेल उत्पादन का 50 प्रतिशत हिस्सा था।

  • शीर्ष 10 में से सात फ़्लेयरिंग देशों ने पिछले 10 वर्षों से लगातार यह रैंक बनाये हुए हैं। ये हैं : रूस, इराक, ईरान, संयुक्त राज्य अमेरिका, वेनेजुएला, अल्जीरिया और नाइजीरिया।
  • वर्ष 2021 में, 144 बिलियन क्यूबिक मीटर गैस को दुनिया भर में अपस्ट्रीम तेल और गैस सुविधाओं में अनावश्यक रूप से जला दिया गया था, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 400 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के बराबर उत्सर्जन हुआ, जिसमें से 361 MMtCO2e CO2 के रूप में था और 39 MMtCO2e मीथेन के रूप में था।

गैस की फ़्लेयरिंग (Gas Flaring)

  • गैस की फ़्लेयरिंग (Gas Flaring) तेल निकालने से जुड़ी प्राकृतिक गैस को जलाने की प्रक्रिया है। फ्लेयरिंग आज भी जारी है क्योंकि यह तेल उत्पादन से आने वाली संबंधित गैस के निपटान की एक अपेक्षाकृत सुरक्षित, हालांकि बेकार और प्रदूषणकारी प्रक्रिया है।
  • विश्व बैंक के मुताबिक इस बेकार और प्रदूषणकारी प्रथा को समाप्त करना तेल और गैस उत्पादन को डीकार्बोनाइजेशन के व्यापक प्रयास का केंद्र बिंदु है।
  • फ्लेयरिंग के दौरान सभी संबंधित गैस नहीं जलती है, और अपेक्षाकृत कम मात्रा में मीथेन बिना दहन के छोड़ा जाता है। फ्लेमिंग को कम करने के प्रयासों से मीथेन उत्सर्जन में प्रत्यक्ष कमी आती है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!