ग्लोबल इनिशिएटिव ऑन डिजिटल हेल्थ (GIDH)

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 20 फरवरी को ग्लोबल इनिशिएटिव ऑन डिजिटल हेल्थ (GIDH) लॉन्च किया, जो देशों के बीच ज्ञान और डिजिटल उत्पादों को साझा करने के लिए एक प्लेटफार्म है।

यह 2023 में भारत की G20 की अध्यक्षता के दौरान सहमत तीन प्रायोरिटी वाले क्षेत्रों में से एक था।

डिजिटल हेल्थ का मतलब बीमारियों और हेल्थ रिस्क से निपटने और सेहतमंदी को बढ़ावा देने के लिए चिकित्सा और अन्य स्वास्थ्य व्यवसायों में सूचना और संचार टेक्नोलॉजी के उपयोग से है। जैसे कि भारत में कोविड-19 वैक्सीन के लिए कोविन (COWIN) नामक डिजिटल पोर्टल लॉन्च किया गया था।

GIDH, WHO द्वारा प्रबंधित हितधारकों (स्टेकहोल्डर्स) का एक नेटवर्क है जो डिजिटल हेल्थ पर ग्लोबल स्ट्रेटेजी 2020-2025 तथा डिजिटल हेल्थ सिस्टम में बदलाव के लिए WHO के मानदंड और स्टैण्डर्ड को लागू करने की सुविधा के लिए आयोजित किया गया है।

यह पहल देश की क्षमता को बढ़ावा देने और डिजिटल हेल्थ में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने के लिए व्यापक ग्लोबल इकोसिस्टम को सामूहिक रूप से काम करने में सक्षम बनाने के लिए एक प्लेटफार्म के रूप में काम करेगी।

यह पहल चार मुख्य कॉम्पोनेन्ट के साथ नेटवर्क का एक नेटवर्क होगा। ये कॉम्पोनेन्ट हैं; देश को ट्रैकर की जरूरत है, कंट्री रिसोर्स पोर्टल (किसी देश में उपलब्ध संसाधनों की मैपिंग या स्रोत पता लगाना), ट्रांसफॉर्मेशन टूलबॉक्स जो क्वालिटी एश्योरेंस डिजिटल टूल तथा तथा नॉलेज साझा करना।

यह प्लेटफार्म विशेष रूप से ग्लोबल साउथ के देशों के लिए डिजिटल हेल्थ टेक्नोलॉजी को लोकतांत्रिक बनाने में मदद करेगा।

GIDH देशों को तीन तरीकों से समर्थन देगा – उनकी जरूरतों को सुनकर, संसाधनों के प्रबंधन, और गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट प्रदान करके।

error: Content is protected !!