गोदरेज एग्रोवेट ने दलहन के लिए ग्रेसिया (Gracia) नामक कीटनाशक लॉन्च किया

गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड (जीएवीएल) ने ग्रेसिया (Gracia) नामक कीटनाशक के लॉन्च की घोषणा की है जो विभिन्न प्रकार की दालों और सब्जियों की फसलों में चबाने और चूसने वाले कीटों को नियंत्रित करने में मदद करता है।

  • ग्रेसिया (fluxametamide, एक isoxazoline यौगिक) निसान केमिकल कॉर्पोरेशन जापान द्वारा खोजा और विकसित किया गया एक व्यापक स्पेक्ट्रम उत्पाद है, जिसे गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड के सहयोग से बाजार में पेश किया जा रहा है।

केंद्र की पहल से दालों की कीमतों में गिरावट

  • सरकार ने घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कीमतों को स्थिर करने के लिए कई उपाय किए हैं। इन उपायों के कारण तुअर/अरहर दाल की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज की गई है।
  • मई 2021 में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कीमतों की निगरानी करने और आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत मिल मालिकों, आयातकों और व्यापारियों द्वारा रखे गए दालों के स्टॉक का खुलासा सुनिश्चित करने के लिए सलाह जारी की गई थी।
  • 02.07.2021 को मूंग को छोड़कर सभी दालों पर स्टॉक सीमा लागू करने की अधिसूचना जारी की गई थी। तत्पश्चात, 19.07.2021 को एक संशोधित आदेश जारी किया गया था, जिसमें चार दालों, अरहर, उड़द, मसूर, चना पर 31.10.2021 तक की अवधि के लिए स्टॉक सीमा निर्धारित की गई थी।
  • दालों की उपलब्धता में सुधार और इनकी कीमतों को स्थिर करने के लिए सरकार ने सुचारू और निर्बाध आयात सुनिश्चित करने के लिए 15 मई, 2021 से 31 अक्टूबर, 2021 तक ‘मुक्त श्रेणी’ के तहत तुअर, उड़द और मूंग के आयात की अनुमति दी है। तत्पश्चात तुअर और उड़द के आयात के संबंध में इस मुक्त व्यवस्था को 31 मार्च, 2022 तक बढ़ा दिया गया था। 

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!